इस दिन से शुरू होगा 'कॉफी विद करण', उठेगा सेलेब्स के सीक्रेट्स से पर्दा
साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' थियेटर्स में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर भी धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 अब प्राइम वीडियो पर फैंस देख सकते हैं। देखें वीडियो।
KGF 2 will stream on Amazon Prime: साउथ के सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। ये फिल्म 14 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आ रहे हैं। नॉर्थ बेल्ट से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोगों ने इस मूवी को जमकर पसंद किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, जिससे फैंस का बज हई हो गया। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 अब प्राइम वीडियो पर फैंस देख सकते हैं, इसको मूवी रेंटल के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। ये फिल्म 27 मई से 5 भाषाओं में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। अधिक जानकारी के लिए देखें ये खास वीडियो।