Alia Bhatt 5 white dresses collection: गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज का इंतजार कर रही आलिया भट्ट अपनी फिल्म का जम कर प्रचार कर रही हैं। खूबसूरत साड़ियों में आलिया की पब्लिक ऐपियरेन्स इस समय देखते ही बनती है।
Alia Bhatt 5 white dresses collection: आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की, जिसे देख फैंस सरप्राइज हो गए। आलिया फिल्म को बर्लिन 2022 में ले गई और अपने लुक से दर्शकों को चौंका दिया। आलिया ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह बहुत फेशनेबल और स्टाइलिश दिख रहीं हैं। आलिया ने जो आउटफिट पहना है वह बर्लिन की डिजाइनर नोबी तलाई ने डिजाइन किया है। इस ड्रेस पर आलिया ने लाइट मेकअप किया है और कोरल मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल भी किया है। मोती के बड़े-बड़े झुमके उनके लुक को पूरी तरह से निखार रहे हैं।