आलिया भट्ट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनकी इंगेजमेंट रिंग साफ दिख रही है। बॉलीवुड लाइफ की इस वीडियो में आपको इस रिंग की खासियत जानने को मिलेगी।
बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बीती 14 अप्रैल को शादी के पवित्र बंधन में बंधकर सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गएं। शादी से सामने आईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फैंस समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने इन दोनों को शादी की बधाइयां दी हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी पालतू बिल्ली 'एडवर्ड' के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिसमें उनकी इंगेजमेंट रिंग साफ नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस खास रिंग को रणबीर कपूर ने लंदन से मंगवाया था। इतना ही नहीं आलिया की इंगेजमेंट रिंग का रणबीर कपूर से भी गहरा कनेक्शन है, जो इस वीडियो में आप जान पाएंगे।