बीते दिन अंबानी फैमिली ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए Arangetram सेरिमनी रखी थी। इस सेरिमनी में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक के कई सितारे शामल हुए। देखें वीडियो।
Celebs spotted at Ambani Function: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने बीते दिन एक सेरिमनी रखी थी,जिसमें बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक के कई बड़े सितारे शामिल हुए। दरअसल अंबानी फैमिली ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए Arangetram सेरिमनी रखी थी। इस खास सेरिमनी में सलमान खान, आमिर खान, रणबीर सिंह जाहीर खान जैसे सितारे शामिल हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि Arangetram एक खास सेरिमनी होती है, जिसमें एक क्लासिकल डांसर पहली बार सबके सामने स्टेज पर परफॉर्मेंस देता है। राधिका मर्चेंट भी एक क्लासिकल डांसर हैं। उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब अंबानी फैमिली ने उनके लिए खास सेरिमनी रखा। अधिक जानकारी के लिए देखें ये खास वीडियो।
Written by Kumar Sarash