Sign In

videos

Ankita Lokhande - Vicky Jain Wedding: शुरू हुई शादी की रस्में , मेहंदी और संगीत पर की जमकर मस्ती

Ankita Lokhande - Vicky Jain Wedding: शुरू हुई शादी की रस्में , मेहंदी और संगीत पर की जमकर मस्ती,सामने आई तस्वीरों और वीडियो में आप अंकिता को मस्ती और जश्न में डूबे देख सकते हैं. इसके साथ ही अंकिता ने अपनी मेहंदी की रस्म में खूब डांस भी किया.

Pratibha Katariya   |    December 13, 2021 5:00 PM IST
 Follow Us 

Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding: अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन जा रहीं हैं. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी ग्रैंड वेडिंग को हर तरह से खास बनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपने अनुसार हर चीज बेहद खास प्लान की है. अंकिता लोखंडे की मेहंदी की रस्म हुई. इस मेहंदी सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया खूब विरल हुई इसके साथ ही अपने हल्दी सेरेमनी में अंकिता की खुशी भी सातवें आसमान पर दिखाई दे रही हैं. अंकिता अपने शादी के लिए फैंस से भी ज्यादा खुद एक्साइ़डेट दिखाई दे रही हैं.