videos

Anupama: इन हसीनाओं ने रिजेक्ट किया था लीड रोल, यूं 'अनुपमा' बनीं रूपाली गांगुली

क्या आपको पता है सीरियल अनुपमा से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली नहीं थी शो के लिए मेकर्स की पहली पसंद। आइए जानते हैं रुपाली गांगुली से पहले किस एक्ट्रेसस को किया गया था रोल ऑफर।

Satakshi Singh   |    September 15, 2022 3:50 PM IST
 

Anupamaa : हर घर से ले कर हर हाउसवाइफ तक, बल्कि सिर्फ हाउसवाइफ ही नहीं टीन एजर्स तक का फेवरेट शो अनुपमा आज सबके दिलो पे राज कर रहा हैं। पॉपुलर होने के साथ साथ इस शो की टीआरपी भी काफी हाई हैं । आपको बता दें कि अनुपमा का रोले निभा रही टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इस रोल के लिए पहली चॉइस नहीं थी। इस किरदार को निभाने के लिए और भी कई एक्ट्रेसेस है जिनको अप्रोच किया गया था। सबसे पहले नंबर पर है श्वेता तिवारी जिनको अनुपमा के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था। चुकी श्वेता तिवारी की फी डिमांड काफी हाई थी जिस कारण से उन्हें नहीं चुना गया। फिर आती है मोना सिंह "जस्सी जैसे कोई नहीं" की मेन एक्ट्रेस ने भी इस किरदार के लिए मना कर दिया था। आइए जानते है और कौन कौन सी एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया गया और क्या वजह थी एक्ट्रेस की इस किरदार को न करने की। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।