videos

Atrangi Re Song Rait Zara Si Out Now: Sara Ali Khan और Dhanush की इंटेंस लव-स्टोरी जीत देगी आपका दिल, देखें वीडियो

Atrangi Re Song Rait Zara Si Out Now: सारा अली खान (Sara Ali Khan), धनुष (Dhanush) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'अतरंगी रे' का दूसरा रोमांटिक ट्रैक 'रेत जरा सी' (Atrangi Re Song Rait Zara Si Out Now) रिलीज कर दिया है।

Lalit Chaudhary   |    December 6, 2021 12:36 PM IST
 

Atrangi Re Song Rait Zara Si Out Now: सारा अली खान (Sara Ali Khan), धनुष (Dhanush) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'अतरंगी रे' इस महीने के अंत में रिलीज़ होने जा रही है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'चका चक' रिलीज किया था, जिसे दर्शकों को ओर से खूब प्यार मिला। वहीं मेकर्स ने फिल्म का दूसरा रोमांटिक ट्रैक 'रेत जरा सी' (Atrangi Re Song Rait Zara Si Out Now) रिलीज कर दिया है। इस गाना में सारा और धनुष की इंटेंस लव-स्टोरी देखने को मिल रही है। वहीं अक्षय कुमार अपने मस्तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज़ किया है जबकि अरिजीत सिंह और शाशा तिरुपति ने गाना गाया है। गाने के शानदार लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं। यहां देखें गाने का शानदार वीडियो...