videos

Aur Pyaar Karna Hai Teaser: Neha Kakkar और Guru Randhawa की रोमांटिक केमिस्ट्री देख Rohanpreet Singh को भी होगी जलन, देखें वीडियो

Aur Pyaar Karna Hai official Teaser: बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के और प्यार करना है' (Aur Pyaar Karna Hai) गाने का टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।

Lalit Chaudhary   |    March 2, 2021 2:02 PM IST
 

Aur Pyaar Karna Hai official Teaser: बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के अपकमिंग गाने 'और प्यार करना है' (Aur Pyaar Karna Hai) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में नेहा और गुरु की रोमांटिक जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही हैं। पिंक कलर की साड़ी में नेहा की अदाओं पर फैंस फिदा होते नजर आ रहे हैं। ये गाना गुरु और नेहा ने खुद मिलकर गाया है। गाने के बोल सईद कादरी ने लिखे हैं जबकि इसक म्यूजिक सचेत और परंपरा ने दिया है। देखें गाने का शानदार टीजर वीडियो