75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की बच्चन फैमिली हिस्सा लेने लिए निकली, जिनको मीडिया ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया।
Bachchan family left for 'Cannes Festival': 75वां 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' इस बार भारत के लिए और भी ज्यादा खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' के रेड कार्पेट पर आज यानी 18 तारीख को कई सेलिब्रिटीज वॉक करेंगे। साथ ही कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत ऑफिशियल कन्ट्री ऑफ ऑनर के तौर पर हिस्सा लेगा। बच्चन फैमिली भी इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। बीती रात ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन को स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बेटी आराध्या के साथ मम्मी ऐश्वर्या राय काफी खुश नजर आ रही हैं। इस दौरान आराध्या बच्चन ने पिंक कलर का टॉप और जीन्स कैरी कर रखा था, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं। बीती रात पूजा हेगड़े और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, वे दोनों भी फ्रांस कांस फेस्टिवल में हिस्सा लेने जा रहे थे।