Sign In

videos

‘बाला’ की रैप-अप पार्टी में आयुष्मान-यामी ने की जमकर मस्ती, डांस का वीडियो हुआ वायरल

आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस यामी गौतम की जोड़ी बहुत जल्द एक बार फिर फिल्म 'बाला' में दिखाई देने वाली हैं।

Ujwala Dharpawar   |    July 7, 2019 6:57 PM IST
 Follow Us 

आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस यामी गौतम की जोड़ी बहुत जल्द एक बार फिर फिल्म 'बाला' में दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में 'बाला' की पूरी टीम ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। शूटिंग पूरी होने के साथ ही आयुष्मान खुराना और यामी गौतम फिल्म से जुड़े बाकी लोगों के साथ पार्टी करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर बाला रैप अप पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल होती दिखाई दे रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में फिल्म की हिरोइन यामी गौतम जमकर डांस करती नजर आई।

‘आर्टिकल 15’ बॉक्स ऑफिस: 9वें दिन भी आयुष्मान खुराना की फिल्म ने बटोरी वाहवाही, कमाई पहुंची इतने करोड़

View this post on Instagram

#Bala wrap #ayushmannkhurrana @ayushmannk

A post shared by Entertainment Fan Page (@facc2911) on

बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' का दबदबा, 7वें दिन की कमाई पहुंची इतनी करोड़

इस वीडियो में आप देख सकते है कि आयुष्मान और यामी एक दूसरे के साथ अपनी फिल्म ‘विक्की डोनर’ के हिट गाने 'रम एंड विस्की' पर जमकर ताल से ताल मिलाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान ये दिनों को-स्टार वहीँ डांस स्टेप्स दोहराते दिखाई दे रहे हैं जोकि उन्होंने 'रम एंड विस्की' के गाने में किया था। ‘बाला’ रैप अप पार्टी के दौरान यामी गौतम खूबसूरत ब्लैक ड्रेस में दिखाई दी। ‘बाला’ में आयुष्मान खुराना अपोजिट यामी गौतम के अलावा भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।

‘बाला’ में आयुष्मान खुराना गंजा व्यक्त‍ि का किरदार निभा रहे हैं। तो वहीँ भूमि पेडनेकर एक लड़की के किरदार में होगी इसका रंग काला होता है। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर तीनों कलाकार पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम करते दिखाई देंगे।

हाल ही में आयुष्मान खुराना की ‘आर्ट‍िकल 15’ रिलीज हुई है। ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही हैं। इस फिल्म में वो पुलिस ऑफिस की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। बाकी फिल्मों की तरह आयुष्मान खुराना ने ‘आर्ट‍िकल 15’ में भी अपना बेहतरीन परफॉरमेंस दिया है।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...