Sign In

videos

Bigg Boss 15: प्यार से तकरार तक, शमिता शेट्टी की बिग बॉस 15 की जर्नी देख आप हो जायेंगे इमोशनल

Shamita Shetty's Bigg Boss 15 Journey Highlights: बिग बॉस 15 की स्ट्रांग कंटेस्टेंट में से एक शमिता शेट्टी भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाई हों लेकिन उन्होंने बिग बॉस के घर के अंदर अपनी स्ट्रांग पर्सनालिटी से लोगों को हैरान जरूर किया है। इस वीडियो में हम आपको उनके बिग बॉस से जुड़े कुछ यादकर पल दिखाने जा रहे हैं।

Satakshi Singh   |    February 2, 2022 2:49 PM IST
 Follow Us 

Bigg Boss 15, Shamita Shetty: बिग बॉस 15 की स्ट्रॉन्गेस्ट कंटेस्टेंट्स में से एक शमिता शेट्टी का आज जन्म दिन है और इस ख़ास मौके पर हम आपको उनकी बिग बॉस के घर के अंदर की जर्नी के कुछ हाइलाइट्स बताने वाले हैं। शमिता शेट्टी घर में लोगों के बीच अपनी आइडियोलॉजी को स्ट्रॉन्ग्ली रखने के लिए मशहूर थीं, साथ ही लोगों ने उनके इमोशनल एसपेक्ट को भी देखा। बात चाहे खुद के लिए स्टैंड लेने की हो या अपने दोस्तों के लिए खड़े होने की वो कभी पीछे नहीं हटीं। जहाँ लोगों ने शमिता शेट्टी और देवोलीना की फाइट देखी वहीं जब शमिता ने मीशा को जब अपनी सैंडल दी तो लोगों ने इसे सराहा भी। और भी बहुत कुछ है बताने को लेकिन इसके लिए आपको देखना होगा यह पूरा वीडियो।