Sign In

videos

किस बात पर रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश में छिड़ी है जंग ?

क्या सच में रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश के बीच चल रही है कोई अनबन ? या सेट्स पर दोनों बिता रहे हैं अच्छा समय, क्या है पूरा माजरा आइये जानते हैं।

Satakshi Singh   |    April 3, 2022 1:56 PM IST
 Follow Us 

Naagin 6: बिग बॉस 15 में तहलका मचाने के बाद अब 15 के प्रतियोगी एकता कपूर के सुपर नेचुरल शो नागिन 6 से आप सभी को एंटरटेन कर रहे हैं। बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश और प्रतियोगी सिंबा नागपाल के बाद प्रतियोगी रश्मि देसाई ने भी शो नागिन में बतौर लाल नागिन एंट्री मार ली है ।अब रिपोर्ट की माने तो रश्मि देसाई के नागिन के सेट पर आते ही तेजस्वी के साथ अनबन की खबरें आने लगी थी। ट्विटर के यूजर्स के हिसाब से मामला रश्मि को तेजस्वी से ज्यादा फीस मिलना था, और यहीं से शुरू हो गई थी तेजस्वी फैन्स और रश्मि फैन्स के बीच ट्विटर वॉर।अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।