Bigg Boss 16 Promo: पीठ पीछे टीना दत्ता की चुगलियां करते दिखे शालीन भनोट, कर रहे हैं सुंबुल तौकीर का सगा बनने की कोशिश

Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस 16 के लेटेस्ट प्रोमो में शालीन भनोट सुंबुल तौकीर खान के सामने अपनी खास दोस्त टीना दत्ता की जमकर बुराई करते नजर आ रहे हैं। शालीन भनोट के इस अंदाज ने एक बार फिर से फैंस को चौंका दिया है।