Sign In

videos

सुशांत सिंह राजपूत को याद करके भावुक हुए बॉलीवुड सेलेब्स

Sushant Singh Entertainment News: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इंडस्ट्री के सेलेब्स ने याद किया है। सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती जैसी अदाकाराओं ने सुशांत की याद में ट्वीट भी किए हैं।

Satakshi Singh   |    June 15, 2022 11:33 AM IST
 Follow Us 

Sushant Singh Entertainment News: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज दूसरी पुण्यतिथी है। एक्टर ने साल 2020 में 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन से फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी हिल गई थी। बता दें कि सुशांत सिंह ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते थे। बता दें कि सुशांत सिंह की पुन्यतिथी पर फैंस समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें इस दिन याद किया है। एक्ट्रेस सारा अली खान ने सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘पहली बार कैमरे का सामना करने से लेकर अपनी टेलीस्कोप से जुपिटर और चांद को देखने तक- तुम्हारी वजह से बहुत कुछ हुआ है। मुझे वो सभी पल और यादें देने के लिए शुक्रिया।’ इस वीडियो में देखें और कौन- कौन से सितारों ने सुशांत सिंह को याद किया है।

Written by Kumar Sarash