videos

उर्मिला मांतोडकर के बाद अब एली अवराम ने 'छम्मा-छम्मा' पर लगाया जमकर ठुमका, रिलीज हुआ 'फ्रॉड सइयां' का धमाकेदार गाना

18 जनवरी, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ये फिल्म...

Garima Singh   |    December 14, 2018 5:24 PM IST
 

बीते कई सालों में पुराने गानों को नए कलेवर और फ्लेवर के साथ दर्शकों के सामने परोसा गया है। इनमें से कई गानों ने तो दर्शकों का दिल जीत लिया तो वहीं कई गाने म्यूजिक चार्ट्स में अपनी मौजूदगी ज्यादा दिन तक दर्ज नहीं करा पाए। आज ऐसे ही दो गाने रिलीज हुए है, जिन्हें नए अंदाज में लोगों के सामने पेश किया गया। आज सुबह ही सिम्बा का नया गाना तेरे बिन रिलीज हुआ था और थोड़ी देर पहले ही छ्म्मा-छम्मा का नया वर्जन भी सामने आ गया है।

बता दें कि फिल्म चाइना गेट के इस धमाकेदार गाने को उर्मिला मांतोडकर पर फिल्माया गया था। उर्मिला ने इस गाने पर अपने कातिलाना डांस मूव्स से चार चांद लगा दिए थे। अब इस गाने को आप अरशद वारसी की नई कॉमेडी फिल्म फ्रॉड सइयां में देखने वाले है। कुछ देर पहले ही इस फिल्म के निर्माताओं ने इस गाने को रिलीज किया है और देखते ही देखते ही यह गाना सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाने लगा है। 'फ्रॉड सइयां' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, दूल्हा बन मुस्कुराते नजर आए अरशद वारसी

इस गाने को एली अबराम पर फिल्माया गया है, जिन्होंने अपने ग्लैमरस लुक से लोगों को दीवाना बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। अपने बोल्ड और सेशुंअस अवतार से एली ने इस गाने में चार चांद लगा दिए है। इस गाने को तनिष्क बागती ने रीक्रिएट किया है और इसे नेहा कक्कड़, रोमी, अरुण और इक्का ने अपनी आवाज से सजाया है। गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे है। OMG! मुन्ना भाई का बदलने वाला है 'सर्किट', अरशद वारसी को रिप्लेस करेंगे रणबीर कपूर

फिलहाल तो नजर डालिए इस गाने पर...

बात की जाए फ्रॉड सइयां की तो इस फिल्म में अरशद वारसी और एली अबराम के अलावा सौरभ शुक्ला, सारा लॉरेन, दीपाली पंसारे, कंचन अवस्थी, मिहिका वर्मा और पारुल बंसल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इस फिल्म का निर्देशन सौरभ श्रीवास्तव ने किया है। फिल्म को प्रकाश झा, दिशा झा और कनिष्क गंगवाल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 18 जनवरी, 2018 को सिनेमाघरों रिलीज होगी। वैसे आपको इस फिल्म का गाना कैसा लगा? कमेंटबॉक्स में जरुर बताइएगा।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...