Cykiliya Kare Tunur Tunur Song: भोजपुरी गाने 'साइकिलिया करे टुनुर टुनुर' में खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी की क्यूट केमिस्ट्री दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है।
Cykiliya Kare Tunur Tunur Song: बॉलीवुड गानों के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री का संगीत दर्शकों द्वारा यूट्यूब पर खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का 'साइकिलिया करे टुनुर टुनुर' वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी के साथ रानी चटर्जी अपने ठुमको से दर्शकों को दीवाना बनाती दिखाई दे रही हैं। दोनों स्टार्स की बोल्ड केमिस्ट्री इंटरनेट पर छा गई है। इस गाने को कल्पना ने गया है। इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है। वैसे आपको यह गाना कैसा लगा? आप हमें कमेंट के जरिये भी बता सकते हैं।