Nora Fatehi and Guru Randhawa's Song Dance Meri Rani Out Now: गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani Song) यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।
Nora Fatehi and Guru Randhawa's Song Dance Meri Rani Out Now: पंजाबी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और बॉलीवुड की बोल्ड अदाकाराओं में से एक नोरा फतेही (Nora Fatehi) का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani Song) यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में नोरा फतेही का बोल्ड और हॉट अवतार देखने एक बाद फैंस भी एक्ट्रेस की अदाओं के कायल हो गए हैं। इस म्यूजिक वीडियो में नोरा फतेही जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस गाने को गुरु रंधावा और जहराह एस खान ने मिलकर अपनी आवाज दी है। गाने के बोल्ड रश्मि विराग ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है। कुछ देर पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने पर 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यहां देखिए गाने का शानदार वीडियो...