Met Gala 2022, में इस बार किम कार्दशियन ने अपना जलवा बिखेरा हैं। किम ने मेट गाला में Marilyn Monroe के आइकॉनिक लुक को रीक्रिएट किया। उनका अंदाज देखने लायक था। तो चलिए इस वीडियो में देखते हैं किम कार्दशियन के आइकॉनिक लुक को।
मेट गाला साल में होने वाले सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक है। इस इवेंट में लोगों को रेड कार्पेट पर कुछ सबसे अनोखे आउटफिट्स देखने को मिलते है। बीते साल कोरोना महामारी के कारण इस इवेंट को रद्द कर दिया गया था और यह सितंबर में हुआ था। मेट गाला की शुरुआत 2 मई को हो गई है। यह खास इवेंट न्यूयॉर्क में द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ। मेट गाला में हॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। इवेंट में इस साल किम कार्दशियन ने चार चांद लगा दिया। उनका आउटफिट देखने लायक था। किम ने मेट गाला में Marilyn Monroe के आइकॉनिक लुक को रीक्रिएट किया। उन्होंने Marilyn के उस गाउन में फिट होने के लिए खूब पसीना बहाया। उन्होंने महज तीन हफ्तों के अंदर अपना 16 पाउंड वजन कम किया है। अधिक जानकारी के लिए देखिए यह खास वीडियो।