Sign In

videos

संदीप सिकंद ने अपनी माँ का 75वां जन्मदिन को मनाया धूमधाम से, बर्थडे पार्टी में जैस्मिन भसीन से लेकर एजाज खान तक कई टीवी स्टार्स ने लगाए चार चाँद

Sandiip Sikcand's mom Veena's 75th birthday bash: अली गोनी और जैस्मिन भसीन से लेकर एजाज खान और पवित्रा पुनिया जैसे कई टीवी स्टार्स ने संदीप सिकंद की मां वीना सिकंद की बर्थडे पार्टी में लगाए चार चाँद. संदीप सिकंद अपनी माँ के 75वां बर्थडे को धूमधाम से मनाया। वीडियो हुए वायरल।

Pratibha Katariya   |    May 10, 2022 12:58 PM IST
 Follow Us 

Sandiip Sikcand's mom Veena's 75th birthday bash: संदीप सिकंद कल रात मुंबई के बांद्रा में एक शानदार पार्टी को रखा था, जिसमें टीवी उद्योग के कई जाने-माने सेलिब्रिटीज को स्पॉट किया गया था। कास्टिंग डायरेक्टर संदीप सिकंद ने यह पार्टी अपनी मां के 75वें बर्थडे पर राखी थी। संदीप सिकंद और उनकी मां एक दूसरे के साथ प्यारे लग रहे थे । संदीप सफेद ड्रेस पहना हुआ था तो उनकी मां ने ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस कैरी किया हुआ था। इस पारी में एजाज खान को पवित्रा पुनिया के साथ देखा गया। दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे। वहीं जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने अपनी क्यूट केमिस्ट्री से आपने फैंस का दिल जीता वहीं दिव्यंका भी पार्टी में अपने पति के साथ नज़र आईं। यहां ये दोनों कपल्स ने पैपराजी के लिए मुस्कुराते हुए पोज़ किया । इस वीडियो में हम आपको बताने वाले हैं के कौन कौन इस पार्टी में स्पॉट किया गया।