शिल्पा शेट्टी के बाद अब Lakshmi Manchu पर चढ़ा KGF 2 का खुमार, रीक्रिएट किया यश का आइकॉनिक डायलॉग

कन्नड़ सुपरस्टार यश की हालिया रिलीज फिल्म केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा रही है। इस फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग लोगों की जुबां से नहीं उतर रहा है। अब इस डायलॉग को साउथ फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी मंचू ने मजेदार तरीके से रीक्रिएट किया है। देखें वीडियो।