आलिया रणबीर से इतना प्यार करती हैं कि उन्होंने मंगलसूत्र से लेकर मेहंदी तक को रणबीर से कनेक्टेड रखा है। आलिया के मंगलसूत्र को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इसमें आपको रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 दिख जाएगा।
Alia Bhatt: आलिया भट्ट की रणबीर के लिए दिवानगी किसी से छुपी नहीं हैं।आलिया - रणबीर से इतना प्यार करती हैं कि उन्होंने मंगलसूत्र से लेकर मेहंदी तक को रणबीर से कनेक्टेड रखा है ।आलिया के मंगलसूत्र को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इसमें आपको इंफिनिटी का चिन्ह दिख जाएगा, जो अब हमेशा आलिया के साथ रहने वाला है। मंगलसूत्र में गोल्ड चेन के साथ ब्लैक बीड्स, इंफिनिटी का चिन्ह और डायमंड लटका हुआ है।आलिया का मंगलसूत्र काफी ज्यादा ख़ास है। यही नहीं 13 अप्रैल को हुई मेहंदी सेरेमनी में भी आलिया ने अपनी मेहंदी में 8 नंबर लिखवाया था।आलिया भट्ट की मेहंदी से लेकर मंगलसूत्र और कलीरा तक सबकुछ था रणबीर के नाम।इसके बारे और भी विस्तार से वीडियो में जानें।
Also Watch: करोड़ों रुपए कमाने के बावजूद मां नीतू कपूर से पॉकेट मनी लेते हैं रणबीर कपूर