Anupama स्टार Rupali Ganguly ने भूखे कुत्तों को खिलाया केक, देखें वीडियो
Anupamaa के सेट पर Rupali Ganguly को याद आया 'बचपन का प्यार', देखें वीडियो
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा (Anupamaa) और अनुज की प्रेम कहानी पर खतरे का बादल मंडरा रहा है। सीरियल में अनुज कपाड़िया का एक्सीडेंट होने वाला है।
Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा में अबतक आपने देखा कि अनुपमा (Anupamaa series) किंजल की देखभाल करने के लिए शाह हाउस में रहने आ गई है। इधर वनराज शाह और बा ने प्लान बनाया है कि वह अनुज और अनुपमा की शादी किसी भी हाल (Anupamaa upcoming twist) में होने नहीं देगी। अनुपमा और अनुज (Anupamaa and Anuj Kapadia) की प्रेम कहानी पर खतरा मंडरा रहा है। अनुपमा और अनुज अपने रिश्ते को नाम देने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन अभी सीरियल में नया ट्विस्ट आनेवाला है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupamaa Upcoming Episode) में अनुज का एक्सीडेंट (Anuj Kapadia Accident) होने वाला है। अनुपमा सीरियल के बारे वीडियो में और भी विस्तार से जानें।