Sign In

videos

Bigg Boss 14 Promo: मिड वीक इविक्शन में भीगी बिल्ली बनीं Rakhi Sawant, कोने में जाकर बहाए आंसू

Rakhi Sawant cried like hell during mid week eviction: 'बिग बॉस 14' का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। इस एपिसोड में मेकर्स घर में मिड वीक इविक्शन का ऐलान करने वाले हैं।

Garima Singh   |    February 9, 2021 10:12 AM IST
 Follow Us 

Rakhi Sawant cried like hell during mid week eviction: 'बिग बॉस 14' के फिनाले में अब महज चंद दिन ही बचे हुए हैं। फिनाले से पहले मेकर्स घरवालों को शॉक पर शॉक देने का फैसला कर चुके हैं। अपकमिंग एपिसोड में ही मेकर्स घर में मिड वीक इविक्शन करवाने वाले हैं। 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स घोषणा करेंगे कि आज रात कोई ना कोई घर से बेघर होने वाला है। 'बिग बॉस 14' के नए प्रोमो में इसी घोषणा को सुनते ही राखी सावंत का हाल बुरा होता हुआ दिख रहा है। राखी सावंत (Rakhi Sawant) गार्डन एरिया में बैठकर रोती हुई दिख रही हैं। राखी सावंत रोते-रोते कह रही हैं कि उन्हें इस शो से अभी नहीं जाना है। फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताएं कि आप 'बिग बॉस 14' के अपकमिंग एपिसोड को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं?