videos

KK Concert Video: कोलकाता में हुई सिंगर केके की मौत, लाइव कंसर्ट का वीडियो आया सामने

kk singer death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है, जिसके बाद से ही देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Abhay   |    June 1, 2022 1:12 AM IST
 

Singer KK last concert Video : फिल्मी दुनिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रहे हैं। मशहूर सिंगर केके का कोलकाता में एक कंसर्ट के दौरान निधन हो गया है। सिंगर को परफॉर्मेंस के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि डॉक्टर्स ने केके को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक केके का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है। लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है, जिसके कारण से अभी पूरा मामला साफ नहीं हो पाया है। अब उनके लास्ट लाइव कंसर्ट का एक वीडियो सामने आया है। जानकारी के लिए बता दें कि के के ने सलमान खान की फिल्मों की में भी गाना गाया है।