Sign In

videos

Bunty Aur Babli 2 Official Trailer: ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’ के फॉर्मूले पर टिका बंटी और बबली का घर, Pankaj Tripathi ने लूटी लाइमलाइट

Bunty Aur Babli 2 Official Trailer: यशराज बैनर की फिल्म बंटी और बबली 2 में असली और नकली बंटी-बलली के बीच चूहे बिल्ली की दौड़ नजर आएगी।

Rahul Sharma   |    October 25, 2021 11:13 AM IST
 Follow Us 

Bunty Aur Babli 2 Official Trailer: यशराज बैनर की अपकमिंग फिल्म 'बंटी और बबली 2' का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ गया है। इस ट्रेलर को देखकर समझ आता है कि फिल्म की कहानी 'कॉमेडी ऑफ एरर्स' के फॉर्मूले पर आधारित है। जहां पिछली बार बंटी और बबली ने अलग-अलग लोगों के अवतार धारण करके लोगों को चूना लगाया था, वहीं इस बार दो लोग बंटी और बबली का चोला पहनकर उन्हें ही चूना लगा रहे हैं। असली और नकली के इस कन्फ्यूजन को दूर करने की जिम्मेदारी पंकज त्रिपाठी पर है, जो ट्रेलर की हाइलाइट हैं। सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी के बीच पंकज त्रिपाठी अपनी शानदार कॉमेडी से महफिल लूट लेते हैं। फिल्म बंटी और बबली 2 अगले महीने की 19 तारीख को रिलीज होगी।