Dadasaheb phalke award 2022: साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 में फिल्म ऑफ द ईयर से नवाजा गया। वहीं अभिनेता रणवीर सिंह को फिल्म 83 और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म शेरशाह के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
Dadasaheb Phalke Awards 2022: दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 (DadaSaheb International Film Festival Awards 2022) का आयोजन रविवार (20 फरवरी) को मुंबई में किया गया। इस मौके पर टीवी और बॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया। वहीं बहुत से कलाकारों ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल पुरस्कार अपने नाम भी किया है। दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की लिस्ट में 'पुष्पा द राइज', (Pushpa-The Rise) रणवीर सिंह, कृति सेनन, राधिका मदान, रवीना टंडन, मनोज बाजपेयी, अहान शेट्टी, कियारा आडवाणी, 'सरदार उधम सिंह' फिल्म, सिद्धार्थ मल्होत्रा, 'अनुपमा' सीरियल और 'अनदर राउंड' फिल्म का नाम शामिल हैं। जानिए किसे मिला बेस्ट ऐक्टर, बेस्ट फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार।