4 Unbreakable Box Office Records of Aamir: अभिनेता आमिर खान बॉलीवुड के अकेले ऐसे स्टार हैं जिन्होंने 100 करोड़, 200 करोड़, 300 करोड़ और 400 करोड़ क्लब्स का निर्माण किया है। उनके अलावा किसी स्टार की फिल्म ने यह कारनामा नहीं किया है।
4 Unbreakable Box Office Records of Aamir Khan: बॉलीवुड स्टार आमिर खान 57 साल के हो गए हैं। आमिर खान इंडस्ट्री के सबसे सफल कलाकारों में से एक हैं, जिनकी फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म जब भी बॉक्स ऑफिस रिलीज होती है, तो रिकॉर्ड्स टूटने का सिलसिला शुरू हो जाता है। आमिर खान के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके द्वारा बनाए गए 4 ऐसे रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जो अब कभी भी नहीं टूट सकते हैं। असल में आमिर खान इंडस्ट्री के अकेले ऐसे स्टार हैं जिन्होंने बॉलीवुड को 100 करोड़, 200 करोड़, 300 करोड़ और 400 करोड़ के क्लब बनाकर दिए हैं। उनकी फिल्म 'गजनी'; इंडस्ट्री की ऐसी पहली मूवी थी, जिसने सिनेमाघरों में 100 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद बाकी स्टार्स की फिल्मों ने यह कारमाना किया। इसी तरह से आमिर खान ने '3 इडियट्स' से 200 करोड़, 'पीके' से 300 करोड़ और 'दंगल' से 400 करोड़ क्लब का निर्माण किया। आमिर खान के बाद ही बाकी स्टार्स की फिल्मों ने इतने बड़े आंकड़े छूने शुरू किए।