Imlie Promo: आदित्य ने भरी इमली की मांग, मालिनी के पैरों तले खिसकी जमीन
Imlie Promo: मालिनी को लगेगी इमली और आदित्य के रिश्ते की भनक? मचेगा हंगामा
Imlie rejects Aditya's proposal for the sake of Malini's happily married life: टीवी सीरियल 'इमली' में आदित्य जल्द ही इमली को प्रपोज करेगा लेकिन इमली उसका ये प्रपोजल ठुकरा देगी।
Imlie rejects Aditya's proposal for the sake of Malini's happily married life: टीवी सीरियल ‘इमली’ का हर एक ट्विस्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है। टीआरपी लिस्ट में स्टार प्लस का ये सीरियल इस हफ्ते दूसरे नम्बर पर है। सीरियल में सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan), गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) और मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से चार चांद लगा दिया है। जल्द ही इस सीरियल में एक और नया ट्विस्ट आने वाला है। मेकर्स ने ‘इमली’ (Imlie) का नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में आदित्य इमली से अपने इश्क का इजहार कर रहा है। इमली ने मालिनी की दुहाई देकर आदित्य के प्रपोजल को ठुकरा दिया है।