Imlie: इमली की जिंदगी में आतंक मचाने लौटी मालिनी, Promo Video देख कांप उठा फैंस का दिल

Imlie Promo Video: सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान स्टारर 'इमली' में मालिनी की वापसी हो गई है। इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट को चार गुणा बढ़ा दिया है।