Actors who rejected Simba Nagpal's role in Naagin 6: एकता कपूर के शो नागिन में तेजस्वी प्रकाश नागिन का रोल निभाती नजर आ रही हैं। सिम्बा नागपाल नागिन-6 में एक आर्मी ऑफिसर ‘रिसभ’के किरदार में नजर आ रहे हैं।
Naagin 6: एकता कपूर के शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) की इन दिनों जबरदस्त चर्चा है। इस शो में तेजस्वी प्रकाश नागिन के रोल में नजर आ रही हैं। तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Praksah) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की विनर रह चुकीं है। उनके अपोजिट ही बिग बॉस-15 के कंटेस्टेंट रह चुके सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) नागिन-6 में एक आर्मी ऑफिसर (Army Officer) ‘रिसभ’ (Risabh) के किरदार में नजर आ रहे हैं। तेजस्वी और सिंबा को अपना रोल प्ले करने के लिए फैंस से काफी सराहना मिल रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं सिंबा नागपाल से पहले काफी फेमस पर्सनालिटी हैं जिन्होंने नागिन-6 में सिंबा नागपाल के रोल को रिजेक्ट कर दिया है। उनके नाम जानने के लिए वीडियो देखें.