Sign In

videos

2 Phone song: नजरअंदाज करने पर Aly Goni पर भड़कीं Jasmin Bhasin, जमाने के सामने खोला शिकायतों का पिटारा

2 Phone song: Jasmin Bhasin's complain for Aly Goni will won your heart: कुछ समय पहले ही नेहा कक्कड़ का नया गाना 2 फोन रिलीज किया गया है। इस गाने में नेहा कक्कड़ और अली गोनी की नोंकझोंक देखने के मिल रही है।

Shivani Duksh   |    July 29, 2021 7:21 PM IST
 Follow Us 

Neha Kakkar's 2 Phone song: Jasmin Bhasin's complain for Aly Goni will won your heart: बिग बॉस 14 के घर से बाहर आने के बाद से ही जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) अपने काम में व्यस्त हैं। कुछ समय पहले ही जैस्मिन भसीन और अली गोनी की नई म्यूजिक वीडियो '2 फोन' रिलीज कर दी गई है। इस म्यूजिक वीडियो में जैस्मिन भसीन और अली गोनी की खट्टी मीठी नोंक झोंक देखने के मिल रही है। जैस्मिन भसीन और अली गोनी के इस गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। वीडियो में जैस्मिन भसीन अली गोनी के फोन से परेशान नजर आ रही हैं। वीडियो में जैस्मिन भसीन बता रही हैं कि अली गोनी के पास दो फोन है। इन दोनों फोन में से एक भी ठीक से काम नहीं करता। जिसकी वजह से अली गोनी हमेशा फोन पर ही लगे रहते हैं। वीडियो में शिकायत करती जैस्मिन भसीन बहुत क्यूट लग रही हैं।