videos

खतरा-खतरा-खतरा सीजन 2 की कास्ट होगी NIKKI TAMBOLI और NISHANT BHATT, बाकि सभी कंटेस्टेंट की देखें लिस्ट

खतरा खतरा खतरा सीजन 2 एक बार फिर से शुरू हो रहा है। इसका प्रीमियर 13 मार्च शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। यह भारत का पहला इंटरएक्टिव कॉमेडी गेम शो होगा।

Pratibha Katariya   |    March 10, 2022 10:30 AM IST
 

Khatra Khatra Khatra Season 2 Contestant: भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) एक बार फिर से अपना मोस्ट अवेटेड शो ‘खतरा-खतरा खतरा सीजन 2’ लेकर आ रहें हैं। यह शो कॉमेडी से भरपूर है। इस बार यह शो सबसे पहले Colors Tv पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट (OTT Platform Voot) पर ऑन एयर होगा। इसका प्रीमियर 13 मार्च शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। यह शो सोमवार से शुक्रवार तक कलर्स पर रात 11:00 बजे भी प्रसारित होगा। यह भारत का पहला इंटरएक्टिव कॉमेडी गेम शो होगा। इस शो में बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के कई कंटेस्टेंट के चेहरे शामिल हैं। बिग बॉस 14 की फेमस कंटेस्टेंट रहीं निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इस शो का हिस्सा होंगी। खतरा-खतरा-खतरा सीजन 2 के बाकि सभी कास्ट के बारे वीडियो में विस्तार से जानें।