videos

Office Office से लेकर Tu Tu Main Main तक, इन टीवी शोज की धमाकेदार वापसी के लिए बेकरार हैं हम

Office-Office to Tu Tu Main Main, these 5 iconic shows should be back on TV: ऑफिस ऑफिस से लेकर तू तू मैं मैं तक इन टीवी सीरियलों की वापसी के लिए हम बेकरार हैं। देखिए वीडियो।

Shivani Bansal   |    April 22, 2021 3:25 PM IST
 

Office-Office to Tu Tu Main Main, these 5 iconic shows should be back on TV: किसी वक्त टीवी की दुनिया पर एक से बढ़कर एक मजेदार टीवी शोज आते थे। इन टीवी शोज को आज तक टीवी प्रेमी याद करते हैं। अब जब कोविड का माहौल है और घर में सभी लोग एक बार फिर बंद हो चुके हैं। ऐसे में हम उन टीवी शोज की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें हम जल्दी ही दोबारा टीवी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। इन टीवी शोज की लिस्ट में पंकज कपूर के व्यंगात्मक कॉमेडी शो ऑफिस-ऑफिस (Office Office) से लेकर सास बहू की मजेदार नोंकझोंक वाला टीवी शो तू तू मैं मैं (Tu Tu Main Main) तक का नाम हैं।