Pehle Pyaar Ka Pehla Gham featuring Parth Samthaan and Khushali Kumar is out now: पार्थ समथान और खुशाली कुमार स्टारर गाने 'पहले प्यार का पहला गम' में कुछ कमी रह गई है, जिसे आप गाने को देखते हुए जरूर महसूस करेंगे।
'कैसी ये यारियां' और 'कसौटी जिंदगी के 2' से लोकप्रियता बटोरने वाले पार्थ समथान (Parth Samthaan) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पार्थ टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है। पार्थ समथान बीते कुछ दिनों से अपने पहले म्यूजिक एलबम 'पहले प्यार का पहला गम' (Pehle Pyaar Ka Pehla Gham) को प्रमोट करने में जुटे हुए थे। बीते बुधवार को ही पार्थ ने इस म्यूजिक एलबम का टीजर रिलीज किया था। आज उनका ये गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने में उनके साथ खुशाली कुमार नजर आ रही हैं। बॉलीवुड के इस मशहूर गाने को खूबसूरत अंदाज में रीक्रिएट किया गया है लेकिन पार्थ समथान और खुशाली कुमार की केमेस्ट्री कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इस गाने को जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज से सजाया है।