रणबीर और आलिया की शादी हो गई है। दोनों का अगला प्लान क्या है? यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों हनीमून पर जा सकते हैं। जानें उनका हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में।
Alia-Ranbir Honeymoon Destination: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सात फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए हैं. लगभग पांच साल के इंतजार के बाद दोनों ने 14 अप्रैल को शादी की. अब इस बीच सवाल यह उठता है कि दोनों का हनीमून डेस्टिनेशन क्या हैं? फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और आलिया हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका जा सकते हैं. हालांकि दोनों कई बार अफ्रीका जा चुके हैं. यह हनीमून मनाने का प्लान भी यहीं बना रहें हैं. साउथ अफ्रीका दोनों का पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक है. लेकिन इस बीच यह भी अफवाह है कि रणबीर-आलिया स्विट्ज़रलैंड में भी अपना हनीमून मना सकते हैं. बॉलीवुड के लेटेस्ट वेडिंग कपल की हनीमून डेस्टिनेशन के बारे भी इस वीडियो में विस्तार से जानें.