कलरफुल स्टाइल में एक बार फिर दिखें सुपर स्टार रणवीर सिंह, यामी गौतम और निम्रत कौर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया| स्टार को देखने के लिए हमारे बॉलीवुड लाइफ के वीडियो को ज़रूर देखें.
Celeb Posers at the Airport: बॉलीवुड के सुपर स्टार रणवीर सिंह एक बार फिर से अपने अतरंगी और कलरफुल स्टाइल में मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए हैं| रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर कॉफी जल्दी में नज़र आए। रणवीर सिंह के आउटफिट की बात की जाए तो उन्होंने नील रंग के कोट पर हरे रंग का ट्रॉउजर पहना हुआ था| रणवीर ने पापैस के लिए पोज़ भी किया| वहीं यामी गौतम की बात करें तो यामी नीले रंग की डेनिम ड्रेस में मुंबई के एयरपोर्ट पर नज़र आईं हैं। यामी के साथ-साथ निम्रत कौर भी ब्लैक ड्रेस और डेनिम शर्ट में दिखाई दी। इनके इस आउटफिट को देखकर ऐसा लग रहा है कि डेनिम का फैशन एक बार फिर से आ गया है। इस स्टार को देखने के लिए हमारे बॉलीवुड लाइफ के वीडियो को ज़रूर देखें.