videos

साउथ की फिल्म 'गॉडफादर' में नजर आएंगे Salman Khan, इन बॉलीवुड सेलेब्स की भी साउथ फिल्मों में होगी एंट्री

सलमान खान अब साउथ की फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। सलमान खान साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए सलमान तेलुगु सिनेमा में कदम रखेंगे।

Pratibha Katariya   |    March 22, 2022 9:15 AM IST
 

Bollywood Super Stars in South Movies: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के बाद अब साउथ की फिल्मों में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं। सलमान खान साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म 'गॉडफादर' (Godfather) में नजर आएंगे। इस फिल्म के (Salman Khan in South movie) जरिए सलमान तेलुगु सिनेमा में कदम रखेंगे। फिल्म में सलमान खान के होने की खबर से फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में सलमान खान का एक कैमियो रोल होने वाला है। 'गॉडफादर' एक कमर्शल एंटरटेनर है। इस फिल्म को मोहन राजा डायरेक्ट करेंगे। इस वीडियो में हम आपको और भी बॉलीवुड सुपरस्टार्स (Bollywood superstars) के बारे में बताएंगे जो कि साउथ (South film) की मूवी में काम करने वाले हैं। सभी स्टार्स के बारे वीडियो में विस्तार से जानें।