Sign In

videos

Dipika Kakar ने जमकर लगाई ट्रोलर्स की क्लास, Shoaib Ibrahim को भी आया गुस्सा

Sasural Simar Ka 2 fame Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim blasted on the trollers: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का सामना अक्सर ट्रोलर्स से होता रहता है। इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि ये कपल चुप नहीं रह पाया। TV Serial Gossips and News on Bollywoodlife.com

Garima Singh   |    August 19, 2021 9:51 AM IST
 Follow Us 

Sasural Simar Ka 2 fame Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim blasted on the trollers: टीवी के जाने-माने कपल्स में से एक दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की फैन फॉलोइंग का तो जवाब ही नहीं है। ये भी सच है कि जबसे दोनों ने शादी की है तबसे लगातार ट्रोलर्स इनके पीछे पड़े रहते हैं। हाल ही में दीपिका और शोएब ने अपने पिता को अपने बेडरूम में शिफ्ट किया था। इसके बाद ट्रोलर्स ने सारी हदें ही पार कर दी थी। अब शोएब और दीपिका ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक-एक ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई है। शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने इस वीडियो मे कहा है कि लोगों को अपनी हदें नहीं भूलनी चाहिए।