videos

South Indian Actors Debut in Bollywood: बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी पुष्पा की लीडिंग लेडी Rashmika Mandanna, बाकि सभी साउथ स्टार्स की देखें लिस्ट

South India Star Bollywood Debut: अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में नजर आएंगी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मंजू में भी रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी।

Pratibha Katariya   |    March 10, 2022 5:58 PM IST
 

South Indian Actors Debut in Bollywood: साउथ इंडियन फिल्म (South Indian movie) के कई सुपरस्टार (South Star) की बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है। पुष्पा की लीडिंग लेडी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ मिशन मंजू (Mission Manju) में दिखाई देंगी। वहीं अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय (Goodbye) में भी रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में नजर आएंगी। इन दोनों फिल्मों में से कौन-सी फिल्म उनकी हिंदी डेब्यू (Hindi Debut) बनेगी यह फिल्म के रिलीज होने पर पर डिपेंड करेगा। रश्मिका की पहली साइन की हुई फिल्म ‘मिशन मंजू’ है। ऐसे कई साउथ के स्टार है जो बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood Debut) करने वाले हैं सभी के बारे वीडियो में विस्तार से जानें।