RRR की Success Party में दिखें आखिर खान, फिल्म नहीं देखने की बताई वज़ह
राजामौली की RRR ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड, पहले दिन कमाए 223 करोड़
RRR movie review: बाहुबली 2 के बाद एसएस राजामौली की RRR पहली फिल्म है। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। लोगों ने इस फिल्म को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दिया है। देखें वीडियो
RRR movie review: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी फिल्म RRR आज यानि कि 25 मार्च को रिलीज़ हो गई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर (RRR movie review) तहलका मचा रही है। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मुख्य भूमिका निभाई है। बाहुबली 2 के बाद एसएस राजामौली की RRR पहली (rrr movie public review) फिल्म है। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। लोगों ने इस फिल्म को बाहुबली (Bahubali 2) से बेहतर बताया है। लोग RRR को माइंडब्लोइंग फिल्म बता रहे हैं। लोग इस फिल्म के पहले सीन से आखिरी सीन तक को शानदार बता रहे हैं। RRR के सभी पब्लिक रिएक्शन के बारे वीडियो में विस्तार से जानें।