Kili Paul dance on Srivalli Song: तंजानिया के मशहूर टिकटॉकर किली पॉल (Kili Paul) ने फिल्म पुष्पा (Pushpa) के मशहूर गाने श्रीवल्ली पर एक शॉर्ट डांस वीडियो बनाया है, जिसमें वो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के मशहूर स्टेप कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन के इस सुपरहिट गाने पर इंस्टाग्राम पर लाखों रील्स बन चुकी हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन किली पॉल की रील पर लोग जिस तरह से प्यार बरसा रहे हैं, वो अभूतपूर्व है। किली पॉल ने इंस्टाग्राम पर कई सुपरहिट गानों की रील्स शेयर की हैं, जिन्हें करोड़ों व्यूज मिले हैं। किली की लेटेस्ट श्रीवल्ली रील भी इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है। इस रील को जिस तरह से लोगों का प्यार मिल रहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि किली अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे। किली का डांस कई लोग अल्लू अर्जुन के डांस से कम्पेयर भी कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि भारत के आइकन स्टार इस वीडियो को देखकर खुश हो जाएंगे। आपको श्रीवल्ली गाने पर किली पॉल का डांस कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं। Also Read - ‘पुष्पा 2’ के लिए 100 करोड़ रुपये लेंगे अल्लू अर्जुन!!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।