Valentine’s Special: एरिका फर्नांडिस और शाहीर शेख की जबरदस्त जोड़ी आज भी दर्शकों के दिलों से उतरी नहीं है। ये दोनों भले ही किसी सीरियल में साथ नजर ना आते हों लेकिन इनके रोमांटिक पल आज भी दर्शकों के दिलों के अजीज हैं।
Valentine’s Special: वैलेंटाइन-डे के खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' कपल शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) के खास रोमांटिक पल, जिन्हें आज भी दर्शक नहीं भुला पाए हैं। इन दोनों की जोड़ी एक समय टीवी की सबसे प्रसिद्ध जोड़ियों में से एक थी, जो दर्शकों के दिलों पर राज करती थी। इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तो कमाल की थी ही लेकिन ये दोनों एक-दूसरे की ऑफस्क्रीन भी काफी मदद करते थे। आपको टीवी के इस प्रसिद्ध कपल की कौन सी बात सबसे अच्छी लगती है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।