Sign In

videos

गोद में बेटी को लिए दिखाई दिए जय भानुशाली, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये सितारे

Bollywood Celebs Spotted: मुंबई एयरपोर्ट पर साहिल खान और जय भानुशाली स्पॉट हुए हैं। देखें उनका वायरल वीडियो

Pratibha Katariya   |    March 31, 2022 7:15 PM IST
 Follow Us 

Bollywood Celeb Spotted: आपके पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किए गए हैं। सबसे पहले बात करें साहिल खान (Sahil khan) की तो यह एक्टर मुंबई एयरपोर्ट (Sahil khan spotted at mumbai airport) पर स्पॉट किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने पीला और ब्लैक कलर मिक्स प्रिंटेड शर्ट के साथ नीचे काले रंग का पैंट कैरी किया है। इस लुक में वे काफी हैंडसम नज़र आ रहे हैं। वहीं टीवी कलाकार जय भानुशाली (Jai Bhanushaali) अपनी बेटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। जय ने लाल रंग के टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर का पैंट कैरी किया है। साथ ही उन्होंने सिर पर ब्लैक कलर का कैप भी लगाया है। जय अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर गोद लिए दिखाई दे रहे हैं। जय और उनकी बेटी बेहद क्यूट दिख रहे हैं। वीडियो में देखें दोनों सेलिब्रिटि का लुक।