Bollywood Celebs Spotted: मुंबई एयरपोर्ट पर भाग्यश्री और करण कुंद्रा स्पॉट हुए हैं. देखें उनका वायरल वीडियो
Bollywood Celeb Spotted: आपके पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किए गए हैं। सबसे पहले बात करें भाग्यश्री (Bhagyashree) की तो यह एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट (Bhagyashree spotted at mumbai airport) पर स्पॉट हुई हैं। उन्होंने सफेद श्रग के साथ ब्लैक रंग का टी-शर्ट और जींस पहना है। साथ ही काले रंग का गॉगल भी लगाया है। एक्ट्रेस इस लुक में काफी एट्रेक्टिव नज़र आ रही हैं। वहीं टीवी स्टार करण कुंद्रा (Karan kundra) भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। करण ने लाइट (Karan kundra spotted at mumbai airport) ग्रीन टी- शर्ट के साथ ब्लैक कलर का पैंट कैरी किया है। वे इस ड्रेस में काफी हैंडसम नज़र आ रहे हैं। वीडियो में देखें दोनों सेलिब्रिटि का लुक।