Vijay Deverakonda: करण जौहर की नई फिल्म लिगर में विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे लीड रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक करण जौहर ने शेयर कर दिया है।
Vijay Deverakonda: करण जौहर (Karan johar) ने अपनी नई फिल्म लिगर (Liger) का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya panday) नज़र आएंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक करण जौहर ने शेयर कर दिया है, जिसमें विजय देवराकोंडा को फाइटर के रूप में आप देख सकते हैं। इस पोस्टर में वह बहुत (karan johar new movie liger) गुस्से में नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज़ होगी। इस वीडियो में देखें करण जौहर ने लिगर फिल्म के लिए देवराकोंडा को ही कास्ट के लिए क्यों चुना?