Mahima Makwana exclusive: बॉलीवुड लाइफ से ख़ास बातचीत के दौरान महिमा ने बताया की वो बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने यह भी रिवील किया की वे एक एक्ट्रेस कैसे बनीं. वीडियो देखें
Mahima Makwana exclusive: मेगा स्टार सलमान खान संग फिल्म अंतिम से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस महिमा मकवाना को उनके रोल के लिए फैंस (Exclusive interview of Mahima Makwana) द्वारा बहुत प्यार और तारीफें मिल रही हैं. महिमा छोटे परदे की जानी मानी फेस हैं जिन्होंने डेली सोप्स जैसे सपने सुहाने लड़कपन के और शुभारंभ में लीड (Mahima Makwana) भूमिकाएं निभाईं हैं. उनकी चार्मिंग स्माइल और वर्सलटाइल एक्टिंग के चलते उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी हो गई है. बॉलीवुड लाइफ से ख़ास बातचीत के दौरान महिमा ने बताया की वो बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने यह भी रिवील किया की वे एक एक्ट्रेस कैसे बनीं. वीडियो देखें