videos

Exclusive: RRR के बाद दर्शकों के सामने कौन-कौन सी फिल्में लाएंगे Jr NTR, Ram Charan और SS Rajamouli?

Jr. NTR, Ram Charan, S.S. Rajamouli on upcoming projects: ट्रिपल आर स्टार्स ने बॉलीवुड लाइफ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए खुलासा किया है कि वो दर्शकों के सामने कौन-कौन से प्रोजेक्ट लाने के लिए उत्साहित हैं?

BollywoodLife   |    January 10, 2022 7:34 PM IST
 

Jr. NTR, Ram Charan, S.S. Rajamouli on upcoming projects: बॉलीवुड लाइफ ने हाल में ट्रिपल आर की स्टारकास्ट के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया, जिसके दौरान एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने बताया कि ये तीनों इस फिल्म के बाद कौन-कौन सी फिल्में दर्शकों के सामने पेश करेंगे? ट्रिपल आर को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है क्योंकि यह बाहुबली सीरीज के बाद राजामौली की पहली रिलीज है। बाहुबली सीरीज ने ना केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस बल्कि विदेशों के सिनेमाघरों में भी जमकर कमाई की थी। फिल्म ट्रिपल आर की रिलीज डेट कोरोना की वजह से कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दी गई है। जैसे ही देश में कोरोना से बिगड़े हालात ठीक हो जाएंगे, मेकर्स इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान करेंगे।