Shefali Shah and Vipul Shah,Exclusive: शेफाली शाह और विपुल शाह ने अपनी वेब सीरीज ह्यूमन के सक्सेस होने पर जताई ख़ुशी, बताई शूटिंग के दौरान हुई चीज़ो के बारे में ।
Shefali Shah and Vipul Shah:शेफाली शाह और विपुल शाह के साथ एक विशेष बातचीत में, उन्होंने अपनी वेब सीरीज ह्यूमन की सफलता के बारे में बताया। शेफाली शाह स्टारर वेब सीरीज ह्यूमन रिलीज़ हो चुकी है और इसे लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस सीरीज में शेफाली का अलग ही अवतार देखने को मिला है. शेफाली ने अपना किरदार बखूबी निभाया है, पर क्या आपको पता है इसके लिए उन्हें क्या ख़ास तैयारी करनी पड़ी थी ? कीर्ति के साथ किस करने की खबरों पर शेफाली ने कहा, ये तो बस एक सीन था, इस पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है. देखें वीडियो।