Vivek Oberoi on upcoming short film 'Verses Of War': बॉलीवुड लाइफ से एक खास बातचीत के दौरान विवेक ने अगामी फिल्म पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में दिए पहले ऑडिशन पर भी बात की. देखिए उनका एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
Vivek Oberoi excusive: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक विवेक ओबेरॉय न केवल अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग बल्कि अपने हंबल नेचर के लिए भी मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय सेना को श्रद्धांजली देते हुए अपने सोशल मीडिया पर अगामी शॉर्ट फिल्म Verses Of War का टीजर शेयर किया था. इस फिल्म में वे एक सोल्जर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को 26 जनवरी को FNP Media (Vivek Oberoi exclusive) नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ (Vivek Oberoi new film) किया जाएगा. बॉलीवुड लाइफ से एक खास बातचीत के दौरान विवेक ने अगामी फिल्म पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में दिए पहले ऑडिशन पर भी बात की. देखिए उनका एक्सक्लूसिव इंटरव्यू