Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Wedding Guest List: हम निश्चित रूप से शादी में बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों की उम्मीद कर सकते हैं। तो, अब यहां बॉलीवुड सेलेब्स की एक सूची दी गई है जो मेहमानों की सूची में हो सकते हैं
Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Wedding Guest List: बी-टाउन की एक और आलीशान शादी होने जा रही है। इस बार फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर हैं। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 21 फरवरी को सिविल सेरेमनी में कपल शादी करने जा रहे हैं. ऐसी खबर है कि 19 फरवरी को फरहान-शिबानी महाराष्ट्रियन वेडिंग करेंगे। फरहान की बैचलर पार्टियों की तस्वीरों के बाद अब मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसमें शिबानी येलो ड्रेस पहने दिखाई दे रहीं हैं। फरहान और शिबानी की शादी अख्तर परिवार के खंडाला स्थित फार्महाउस में होगी. सूत्र के मुताबिक, परिवार इस शादी को सीक्रेट रखना चाहता है। वे नहीं चाहते कि मीडिया वैन्यू के बाहर जमावड़ा लगाए। शादी में केवल परिवार के लोगों को न्योता है।आइए जानते हैं बॉलीवुड से कौन कौन शादी में होगा शामिल।